Kimkartavyavimud किंकर्तव्यविमूढ़ होना का अर्थ क्या है?

 Kimkartavyavimud  किंकर्तव्यविमूढ़ होना का अर्थ क्या है? 


 Kimkartavyavimud  किंकर्तव्यविमूढ़ होना का अर्थ  है दुविधा भरी स्थिति में होना /  पेशोपेश में होना / असमंजस की हालत में होना / जब व्यक्ति इस स्थिति में आ जाए कि उसे समझ न आए कि क्या किया जाए और क्या नहीं , ऐसी स्थिति को  किंकर्तव्यविमूढ़ कहते हैं ।

किंकर्तव्यविमूढ़  Kimkartavyavimud  = Confused , Bewildered, perplexed 

किंकर्तव्यविमूढ़ संस्कृत भाषा का शब्द है जो तीन शब्दों की संधि से बना है 
किम्+ कर्तव्य+ विमूढ़ । किम् का अर्थ है क्या  , कर्तव्य का अर्थ कार्य करने से और विमूढ का आशय यहाँ पर विभ्रांति  या भ्रम से है।  

प्रयोग 1:जब पाण्डव द्रोपदी को लेकर माता कुंती के पास आए और उन्होंने  कुंती को आश्चर्यचकित करने के लिए कहा- "माँ देखो! हम आज  आपके लिए क्या लेकर आए हैं? इस पर कुंती ने बिना देखे ही आदेश दिया कि तुम जो कुछ भी लाए हो , आपस में बाँट लो। यह सुनकर पाण्डव किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए ।

प्रयोग 2:  मृत पति की आत्मा के बदले सावित्री ने यमराज से सौ पुत्र होने का वरदान ले लिया। जब यमराज को अपनी भूल का पता चला तो वे 
किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए ।

प्रयोग 3:  वामीरो रोती जा रही थी और उसकी माँ क्रोध में तताँरा पर चिल्ला रही थी अत: तताँरा किंकर्तव्यविमूढ़ हो गया ।

प्रयोग : एक तरफ़ क्रिकेट का विश्व कप जीतने की जिम्मेदारी थी और दूसरी तरफ़ पिता की मृत्यु की खबर सुनकर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली किंकर्तव्यविमूढ़ हो गया ।

आशा है, आपको इस शब्द का अर्थ समझ आ गया होगा। 

आपको किसी नए शब्द का अर्थ  या वाक्य प्रयोग जानना है तो हमें लिखिए। आपको यह सामग्री पसंद आई हो तो कृपया अपने मित्रों और साथियों को इसके बारे में बताइए और फ़ॉलो कीजिए। 




Comments

Popular posts from this blog

Ateev अतीत का अर्थ क्या है?

Vastvikवास्तविक का अर्थ क्या है ?

Vinashkari विनाशकारी का अर्थ क्या है?